Anju Nasrullah News: न इंडिया न पाकिस्तान… अंजू ने बताया किस देश में बच्चों संग सेटल होने का है प्लान

HindiDesk
HindiDesk 6 Min Read

चार महीने पहले पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंचीं राजस्थान (Rajasthan) की अंजू उर्फ फातिमा (Anju aka Fatima) 29 नवंबर को वापस भारत लौट आई हैं. जब वह वाघा बॉर्डर पहुंचीं तो सुरक्षा एजेंसियों ने उनसे लंबी पूछताछ की. इसके बाद 6 दिसंबर को अलवर पुलिस ने भी उनसे पूछताछ की. इसी क्रम में ‘राजस्थान तक’ ने भी अंजू से खास बातचीत की और जानना चाहा कि वो भारत क्यों आई हैं और आगे उनका क्या प्लान है. इसके अंजू ने जवाब दिए. चलिए जानते हैं अंजू ने क्या कहा…

‘राजस्थान तक’ के रिपोर्टर ललित यादव को अंजू ने बताया कि वो फिलहाल दिल्ली में हैं. इससे पहले वह हरियाणा में थीं. उन्होंने कहा कि मेरी मेरे बच्चों से बात हो रही है. जो लोग कह रहे हैं कि मेरे बच्चों ने मुझसे बात करने से इनकार कर दिया है तो वे गलत हैं. मैं अपने बच्चों से बात कर रही हूं. अरविंद के साथ भी मेरी बात हुई है. हम लोग तलाक लेंगे या कुछ और करेंगे, यह हमारा निजी मामला है. जो भी होगा जल्द पता लग जाएगा.

‘जल्द भारत आएंगे नसरुल्लाह’

अंजू ने कहा कि नसरुल्लाह भी एक दो महीने में पाकिस्तान से भारत आ जाएंगे. पहले मैं अपने मैटर भारत में सुलझा लेना चाहती हूं. उसके बाद ही नसरुल्लाह को यहां बुलाउंगी. अंजू ने कहा कि मेरी पिता से तो कोई बात नहीं हुई. लेकिन मां से जरूर मेरी बात होती है. मैं इस समय अकेली हूं. मुझे ही सब देखना है. इसलिए न तो मैं किसी से कोई मदद मांग रही हूं और न ही मुझे किसी से कोई उम्मीद है. मैंने भारत आते ही कहा था कि मैं पुलिस के हर सवाल का जवाब दूंगी. लेकिन जिस वक्त मैं बॉर्डर पहुंची ही थी कि सभी ने मुझसे सवाल पूछने शुरू कर दिए थे. उस वक्त मैं थकी हुई थी. बस तब मैं जबाव नहीं देना चाहती थी.

दुबई में रहना चाहती हैं अंजू

अगर अरविंद आपको माफ कर देते हैं तो क्या आप उनके साथ रहेंगी? इस सवाल पर अंजू ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहती. नसरुल्लाह या अरविंद, किसे चुनेंगी? इस पर भी अंजू ने कहा कि ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. भारत या पाकिस्तान, कहां रहना चाहेंगी? इस सवाल का अंजू ने गोलमोल जवाब दिया. कहा कि मैं तो दुबई में रहना चाहूंगी. बस हालात ठीक हो जाएं, उसके बाद बच्चों को भी वहां ले जाऊंगी. वो मेरी ड्रीम सिटी है.

बता दें, बकौल अंजू वो इस समय दिल्ली में हैं. लेकिन इससे पहले वो अलवर में थीं. वहां बुधवार को भिवाड़ी पुलिस ने अंजू से पूछताछ की. उनके बयान दर्ज किए गए. दरअसल, भिवाड़ी थाने में अंजू के पति अरविंद ने एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही अंजू के पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह के खिलाफ भी अरविंद ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

खुफिया एंजेंसियों को क्या बताया अंजू ने

उल्लेखनीय है कि अंजू ने पंजाब में खुफिया एजेंसियों को बताया था कि वो भारत सिर्फ अरविंद से तलाक लेने आई है. इसके अलावा वो बच्चों को भी मिस कर रही थी. इसलिए यहां उनसे भी मिलेगी. हालांकि, न तो अंजू का पति अरविंद और न ही पिता गयाप्रसाद थॉमस उनसे बात करना चाहते हैं. परिवार का कहना है कि अंजू से उनका अब कोई लेना देना नहीं है. अरविंद ने कहा कि अंजू जहां मर्जी जाए, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं, ग्वालियर में रह रहे अंजू के पिता ने भी कहा कि उनकी बेटी उनके लिए तभी मर गई थी जब वो पाकिस्तान गई थी.

21 जुलाई को गई थीं पाकिस्तान

बता दें, अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान गई थी. उसने पति अरविंद से कहा था कि वो जयपुर अपनी दोस्त के यहां घूमने जा रही है. लेकिन फिर पता चला कि अंजू तो पाकिस्तान पहुंच गई हैं. इसका पता जब अरविंद को चला तो उन्होंने अंजू को फोन किया. पूछा कि तुमने झूठ क्यों कहा. पहले तो अंजू यही कहती रहीं कि वो यहां सिर्फ घूमने के लिए आई हैं और दो से चार दिन में वापस लौट आएंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मामला मीडिया के जरिए पूरे भारत में फैल गया. इसके बाद कहानी में असल मोड़ तब आया जब पता चला कि अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. फिर अरविंद ने अंजू और नसरुल्लाह के के खिलाफ भिवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया.

क्या एक्शन लेगी भिवाड़ी पुलिस?

बावजूद इसके अंजू ये मानने को तैयार नहीं थीं कि उन्होंने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. हालांकि, जब नसरुल्लाह ने इस बात का खुलासा किया कि दोनों का निकाह हो चुका है, तब जाकर अंजू ने भी इस बात को मान लिया. यह मामला देश में कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा. अंजू तब से लगातार यही कह रही थीं कि वो भारत आ रही हैं. लेकिन वो नहीं आईं. 29 नवंबर को फिर अचानक से अंजू भारत आ गईं. अब देखना ये होगा कि पुलिस अरविंद द्वारा दर्ज कराई FIR पर क्या कार्रवाई करती है.

Share This Article