‘एनिमल’ ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक, हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा, बनी सबसे बड़ी फिल्म

HindiDesk

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा रही ‘एनिमल’ का कमाल, इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच चुका है. तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का पहाड़ खड़ा करने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ने हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. 1 से 3 दिसंबर वाले वीकेंड में, ‘एनिमल’ इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. और रणबीर इस वीकेंड के सबसे बड़े ग्लोबल स्टार.

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने पहली बार एक खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया है. उनका ये अवतार जनता में इतना पॉपुलर हो रहा है कि भारत में तो रिलीज के पहले ही, ढेर सारे थिएटर्स में फिल्म के वीकेंड शोज भर चुके थे. रविवार को तो ये हाल ये था कि थिएटर जाने का प्लान कर रहे लोगों को टिकट मिलने मुश्किल थे.

रणबीर के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आई ‘एनिमल’ धुआंधार कमाई कर रही है और भारत में सिर्फ 3 दिन में इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म की कामयाबी का धमाका अब इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी गूंज रहा है.

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रणबीर का धमाल

कॉमस्कोर ने सोमवार सुबह इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस की जो अपडेट दी है, उसके अनुसार ‘एनिमल’ बीते वीकेंड सबसे बड़ी फिल्म रही. अनुमान के हिसाब से इसने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 42 मिलियन डॉलर यानी 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. मेकर्स ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 356 करोड़ रुपये बताया है. भारत में ‘एनिमल’ का ग्रॉस कलेक्शन 240 करोड़ रुपये के करीब है. जबकि ओवरसीज मार्किट से फिल्म 116 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.

‘एनिमल’ ने इस वीकेंड इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस ‘नेपोलियन’, ‘हंगर गेम्स’ और ‘रेनेसां’ जैसी हॉलीवु फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. वीकेंड में टॉप फिल्म बनी ‘एनिमल’ और दूसरे नंबर पर रही ‘नेपोलियन’ की कमाई में अंतर भी बहुत तगड़ा है. ‘नपोलियन’ ने 35.75 मिलियन डॉलर यानी करीब 298 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन किया. ‘एनिमल’ के मुकाबले ये 50 करोड़ से ज्यादा कम है.

रणबीर ने बनाया इतिहास

अभी तक केवल चार भारतीय फिल्मों ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 पोजीशन से डेब्यू किया है. ये फिल्में हैं- RRR, एनिमल, ब्रह्मास्त्र और मास्टर. यानी बॉलीवुड से सिर्फ दो फिल्मों ने ये कमाल किया है. और ये दोनों फिल्मों के स्टार रणबीर कपूर हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment